देघाट रामनगर बस दुर्घटना -मेरा राज्य व केंद्र सरकारों से अनुरोध है वीडियो को देखकर सम्बंधित अधिकारियो को तुरंत इस रोड pर मौत के इन कुओ को बंद कर जनता की यात्रा को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाय बजाय स्मार्ट सिटी व बुलेटट्रैन के
हृदयविदारक बस दुर्घटना'- टोटम के पास देघाट रामनगर बस दुर्घटना मई १२ लोगो के मौत और १२-१३ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गम्भीरो को रामनगर व् हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया दिल दहला देने वाली इस घटना ने एक बार फिर से ये सोचने को मजबूर कर दिया की पहाड़ जहा एक और सरकार स्मार्ट सिटी मेट्रो बुलेट ट्रैन के सपने दिखा रही है और शहरो में सौन्दर्यकरण के नाम पर अरबो रुपयों खर्च हो रहे है वही पहाड़ में रामनगर रानीखेत रोड पर जगह जगह गढ्ढे ही गढ्ढे है जो की पहाड़ का मुख्या मार्ग है और सबसे पुराना और व्यस्त सड़क है कई जगह पर ऐसे गढ्ढे है की थोड़ा सा डिस्बैलेंस होने पर बस या कार सीधे खाई में जाएगी जहा कोई भी बचाव नहीं है
आप निचे इस फोट और विडिओ में देख सकते है आपसे अनुरोध है की इसे सरकार तक पहुंचने में मदद करे ताकि कोई कार्यवाही हो और लोगो के जान मॉल की सुरक्षा के साथ साथ यात्रा मंगलमय हो .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें